नशेड़ियों की पिटाई की और करायी उठक-बैठक
चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को नशेड़ियों को उठक-बैठक करायी. पुलिस अधिकारी छड़ी लेकर खड़े रहे और नशेड़ी उठक-बैठक करते रहे. युवकों के साथ बूढ़े नशेड़ियों को भी उठक-बैठक करनी पड़ी. थाना प्रभारी ने कहा है कि नशेड़ी व शराबी सुधर जायें, नहीं तो पुलिस सुधार देगी. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के दुर्गा […]
चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को नशेड़ियों को उठक-बैठक करायी. पुलिस अधिकारी छड़ी लेकर खड़े रहे और नशेड़ी उठक-बैठक करते रहे. युवकों के साथ बूढ़े नशेड़ियों को भी उठक-बैठक करनी पड़ी.
थाना प्रभारी ने कहा है कि नशेड़ी व शराबी सुधर जायें, नहीं तो पुलिस सुधार देगी. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के दुर्गा मंदिर स्थित डाक बंगला परिसर में चैनपुर पुलिस ने शराब व गांजा पीने वाले को पकड़ा.