लड़की के पिता ने कहा : मेरी बेटी घर पर अकेले थी, तभी एतवा उरांव घर में घुस गया. लड़की के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. एतवा मेरी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है. मेरी बेटी ने शादी से इनकार किया, तो एतवा ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके पूरे चेहरे पर जख्म हो गया है. अभी मेरी बेटी की स्थिति नाजुक है.
स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद और क्या घटना घटी है, इसकी जानकारी मेरी बेटी ही दे सकती है. उन्होंने पुलिस के केस पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि पुलिस ने मेरी बेटी का बयान भी नहीं लिया और अपने से केस दर्ज कर लिया. इसपर सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने कहा कि प्रभात खबर में समाचार पढ़ने के बाद हमें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी लेने आये हैं. लड़की के इलाज की पूरी व्यवस्था यहां करा दी गयी है. लड़की के स्वस्थ होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा.