शौचालय निर्माण में तेजी लाने का डीसी का निर्देश

गुमला: मिशन अंत्योदय के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवारा के आयोजन में चिह्नित विभागों के योगदान को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में विभाग प्रधानों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत चलने वाला पखवारा दो चरणों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 2:38 PM

गुमला: मिशन अंत्योदय के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवारा के आयोजन में चिह्नित विभागों के योगदान को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में विभाग प्रधानों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत चलने वाला पखवारा दो चरणों में संपन्न होगा.

पहला चरण ग्राम सभा की बैठकों, साफ-सफाई के अभियानों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में जन सामान्य को जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित होगा. इसका क्रियान्वयन सभी ग्राम पंचायतों में किया जायेगा. दूसरे चरण में मिशन अंत्योदय के तहत चयनित पंचायतों में जेएसएलपीएस के सहयोग से बेस लाइन रैंकिग सुनिश्चित करनी होगा. मौके पर उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने जिला में शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी प्रगट की और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा व जिला समन्वयक मनोज कुंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version