समीक्षा: सिसई प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त के साथ बैठक, शौचालय निर्माण में सिसई प्रखंड अव्वल
सिसई(गुमला): सिसई प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड में बन रहे शौचालय की पंचायतवार समीक्षा की गयी. इस निमित हुई बैठक की अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. समीक्षा के दौरान हर पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप बन रहे शौचालय की सूची जमा करने की बात कही गयी. डीसी ने कहा कि जिले […]
सिसई(गुमला): सिसई प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड में बन रहे शौचालय की पंचायतवार समीक्षा की गयी. इस निमित हुई बैठक की अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. समीक्षा के दौरान हर पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप बन रहे शौचालय की सूची जमा करने की बात कही गयी. डीसी ने कहा कि जिले में सिसई प्रखंड शौचालय निर्माण में अव्वल है. इसे बरकरार रखें.
हर गांव में शौचालय बने. गरीबों के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सामर्थ्य, संपन्न व नौकरी वालों को भी स्वयं शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें. प्रखंड में 20 हजार 631 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है.
आठ पंचायतों में 80 प्रतिशत से अधिक शौचालय का निर्माण हो चुका है. अन्य पंचायत में भी निर्माण कार्य में तेजी लायें और समय से निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य से अधिक शौचालय बनाने का मामला प्रकाश में आया. पुसो गांव में 74 बनना था, जहां 100 बन गया है. उपायुक्त ने कहा कि सूची में अंकित लोगों के शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दें. बैठक में महिलाओं ने डीसी से कहा कि शौचालय का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, पर चार माह राशि से राशि नहीं मिली है, जिससे कार्य करने में कठिनाई हो रही है. मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, प्रमुख देवेंद्र उरांव, उप प्रमुख दीपक चंद्र अधिकारी, रामलखन बेसरा, ओंकारनाथ, रिजवाना खान, सुषमा तिर्की, रेखा देवी, सुगिया देवी, सुनीता कुमारी, पार्वती देवी, जयंती देवी, राम प्रसाद भगत, रामकिशुन साहू, शमीम बक्स व प्रवीण कुमार सहित पंसे, रोसे व जसे मौजूद थे.