घटना. दवा खाने से वृद्ध की मौत, कई बीमार फरजी डॉक्टरों की पिटाई
घाघरा(गुमला): घाघरा प्रखंड के देवाकी चमेली गांव में दवा खाने से 60 वर्षीय बंधन ओड़ की मौत हो गयी. दवा खाने के बाद उसका मल-मूत्र कई दिनों से बंद हो गया था. बंधन के अलावा कई लोग बीमार भी हो गये, जिन्होंने दवा खायी है. बंधन की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने आयुर्वेदिक दवा […]
घाघरा(गुमला): घाघरा प्रखंड के देवाकी चमेली गांव में दवा खाने से 60 वर्षीय बंधन ओड़ की मौत हो गयी. दवा खाने के बाद उसका मल-मूत्र कई दिनों से बंद हो गया था. बंधन के अलावा कई लोग बीमार भी हो गये, जिन्होंने दवा खायी है.
बंधन की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले झोला छाप डॉक्टर लातेहार जिला निवासी सुधीर कुमार व बनालात निवासी मिशिर नायक की जम कर पिटाई की. सूचना पर थाना प्रभारी सुदामा चौधरी गांव पहुंचे और दोनों झोला छाप डॉक्टरों को बचाया. दोनों को पुलिस पकड़ कर थाना में रखे हुए है.
ग्रामीणों ने झांसे में आकर दवा खरीदी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग झांसे में आकर आयुर्वेदिक दवा खरीदी है. उन्हें पता नहीं था कि दवा खाने के बाद और बीमार हो जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह पहले सुधीर व मिशिर गांव आये थे. अपने को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हुए विभिन्न प्रकार की बीमारियों का दवा बेचा. ग्रामीणों ने सस्ता होने के कारण बीमारी बता कर दवा खरीद ली. दवा बेचने के बाद डॉक्टर वापस चले गये. इधर, दवा खाने के बाद लोग और ज्यादा बीमार होने लगे. दवा खाने के बाद गांव के बंधन ओड़ का मल-मूल बंद हो गया. गुरुवार को वह घाघरा जाकर डॉक्टर से जांच करायी, तो बताया गया कि गलत दवा खाने से यह स्थिति हुई है. बंधन जैसे ही घर लौटा, इसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.
फरजी डॉक्टरों को बुला कर पीटा
बंधन की मौत के बाद ग्रामीणों ने झोला छाप डॉक्टरों को फोन कर गांव बुलाया. ग्रामीणों ने कहा कि बहुत ही अच्छी दवा थी. गांव के लोग दोबारा दवा खरीदना चाहते हैं. ग्रामीणों के इस प्रलोभन से दोनों डॉक्टर दोपहर में गांव पहुंचे. गांव आते ही ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और जम कर पिटाई की. रस्सी से बांध दिया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली. पुलिस पहुंची और दोनों को कब्जे में लिया.
झोलाछाप डॉक्टरों ने कहा
झोलाछाप डॉक्टर सुधीर व मिशिर ने कहा कि उन्होंने जिस दवा की बिक्री है, वह प्रमाणित दवा है. दवा खाने से बंधन की मौत नहीं हुई होगी. उसके मरने का कोई और कारण होगा. दोनों ने अपनी दवा की जांच कराने की बात कही.
मामला गंभीर है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. दोनों के खिलाफ अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है. ग्रामीणों के बयान के बाद कार्रवाई की जायेगी.
सुदामा चौधरी, थाना प्रभारी, घाघरा