परीक्षा के लिए गुमला में 10 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, इंटर महिला कॉलेज शास्त्री नगर, लुथेरन उच्च विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, संत पात्रिक उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर एवं उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. परीक्षा तीन पाली में होगी. प्रथम पाली में प्रात: 8:30 से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली में 12:00 से 02:00 तथा तृतीय पाली में 3:30 से 5:30 बजे तक परीक्षा होगी.
Advertisement
6000 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
गुमला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 को गुमला जिला में सफल एवं कदाचारमुक्त कराने को लेकर शनिवार को उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि परीक्षा में करीब छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए गुमला […]
गुमला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 को गुमला जिला में सफल एवं कदाचारमुक्त कराने को लेकर शनिवार को उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि परीक्षा में करीब छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.
वहीं बैठक में परीक्षा को सफल बनाने और कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए स्टैटिक सह केंद्र प्रेक्षक, गश्ती सह दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं उड़नदस्ता टीम का गठन किया. परीक्षा संचालन के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय गुमला में एक परीक्षा सेल सह जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया, जिसका दूरभाष संख्या 06524-223087 है. परीक्षा सेल सह जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला होंगे. परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए परीक्षा सेल सह जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है. वहीं उपायुक्त ने परीक्षा को सफल बनाने और कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement