घटना: मांदर बजा रहे मनोहर के मांदर से विजय को धक्का लग गया था, गोली चलते ही मची अफरा तफरी
गुमला: गुमला सदर थाना के टैसेरा गांव में शुक्रवार को करम बासी था. अखरा के पास लोग नाच-गान कर रहे थे. बांकीर लिटियाटोली गांव के मनोहर तिर्की अपने दोस्त चरवा उरांव के साथ टैसेरा में करम बासी पर्व मनाने आया था. अखरा में ही विजय साहू भी बाइक लेकर पहुंचा था. पहले विजय ने एक […]
गुमला: गुमला सदर थाना के टैसेरा गांव में शुक्रवार को करम बासी था. अखरा के पास लोग नाच-गान कर रहे थे. बांकीर लिटियाटोली गांव के मनोहर तिर्की अपने दोस्त चरवा उरांव के साथ टैसेरा में करम बासी पर्व मनाने आया था. अखरा में ही विजय साहू भी बाइक लेकर पहुंचा था.
पहले विजय ने एक घर में शराब पी. इसके बाद वह अखरा के पास जाकर बैठ गया, तभी मांदर बजा रहे मनोहर के मांदर से विजय को धक्का लग गया. इसी को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. पहले दोनों में धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद अचानक विजय अपने कमर से पिस्तौल निकाला और मनोहर को गोली मार दी. जैसे ही मनोहर को गोली लगी, वह अखरा के बीच गिर गया.
गोली चलने के बाद अखरा में नाच-गान कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. लोगों ने देखा कि मनोहर की मौत हो गयी, उन्होंने विजय को पकड़ लिया और पीट कर उसे मार डाला. ग्रामीणों ने विजय का पिस्तौल भी छीन लिया. रात को पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया. विजय के पिता अघनू साहू ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या क्यों की गयी, मुझे जानकारी नहीं है.