30 तक पूरा करें पीएम आवास : बीडीओ
कामडारा: प्रखंड की सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय कार्यालय में पीएम आवास को लेकर मुखिया, लाभुक व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पीएम आवास की असंतोषजनक प्रगति पर चिंता जतायी गयी. बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि सरकार द्वारा तय समय सीमा के अंदर 30 अक्तूबर तक पीएम आवास को हर हाल में […]
कामडारा: प्रखंड की सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय कार्यालय में पीएम आवास को लेकर मुखिया, लाभुक व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पीएम आवास की असंतोषजनक प्रगति पर चिंता जतायी गयी. बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि सरकार द्वारा तय समय सीमा के अंदर 30 अक्तूबर तक पीएम आवास को हर हाल में पूर्ण करना है.
पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली भी की जायेगी. मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, नूतन टोपनो, रीता टोपनो, बिमल केरकेट्टा, सुनील सुरीन व विश्वासी केरकेट्टा सहित सभी पंसे, रोसे व जनसे मौजूद थे.