गरीबों के मसीहा थे बाबा साहेब
एसडीओ आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप आंबेडकर परिसर में सोमवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती सामारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुसर्रत प्रवीण उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर गरीबों […]
एसडीओ आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा
गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप आंबेडकर परिसर में सोमवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती सामारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुसर्रत प्रवीण उपस्थित थे.
एसडीओ ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर गरीबों व दलितों के मसीहा थे. उन्होनें रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ कर एक नये भारत का निर्माण किया था. बाबा साहेब भीम राव की समाज व देश के निर्माण में दी गयी कुर्बानियां अमर हैं. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुसर्रत प्रवीण ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर संविधान निर्माण प्रारूप समिति की अध्यक्षता सफलता पूर्वक कर संविधान निर्माता कहलाये.
आज उनके बताये हुए मार्गों का अनुश्रवण करने की जरूरत है. वार्ड पार्षद कृष्णा राम ने कहा कि बाबा साहेब देश निर्माण के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. भारतवासी तब तक उन्हें याद करते रहेंगे, जब तक चांद सितारे होंगे. निर्मल गोयल ने कहा कि बाबा आंबेडकर की प्रासंगिकता यह बयां कर रहा है कि वे गुदड़ी में पल-बढ़ कर देश के लाल कहलाये.
अजीत विश्वकर्मा ने कहा कि विश्व में प्रजातंत्र का जो स्वरूप आज हमें देखने के लिए मिल रहा है वह बाबा की देन है. इसके पूर्व आंगतुक अतिथियों ने आंबेडकर परिसर में स्थापित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद ललिता गुप्ता, हेमलता देवी, हरि राम, मो हनीफ, मो बन्नु, राम प्रसाद राम, बली राम, कन्नी लाल राम, शिव कुमार राम, मोती राम, कृष्ण देव राम सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.