आजसू का धरना-प्रदर्शन

गुमला: आजसू पार्टी जिला समिति गुमला द्वारा पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर पार्टी के केंद्रीय कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू के आवासीय कार्यालय से रैली निकाली गयी. रैली पालकोट रोड से शुरू होकर टावर चौक, मेन रोड व जशपुर रोड होती हुई कचहरी परिसर हड़ताली वृक्ष के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:30 PM

गुमला: आजसू पार्टी जिला समिति गुमला द्वारा पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर पार्टी के केंद्रीय कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू के आवासीय कार्यालय से रैली निकाली गयी.

रैली पालकोट रोड से शुरू होकर टावर चौक, मेन रोड व जशपुर रोड होती हुई कचहरी परिसर हड़ताली वृक्ष के समीप पहुंच कर धरना में तब्दील हो गयी. धरना के उपरांत डीसी के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया. धरना में पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की 54 प्रतिशत आबादी वाली पिछड़ी जाति को सरकार की उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है.


राज्य की पिछड़ी जाति की गरीब जनता को नौकरी से लेकर राज्य के विकास में भागीदारी देने से वंचित किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आने वाले चुनाव में सरकार को पिछडी जाति अपने वोट से इसका जवाब देगी. धरना को केंद्रीय सचिव गोपीनाथ सिंह, अशोक उरांव व केंद्रीय सदस्य दुर्गा साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर श्याम साहू, रामू गोप, दिनेश यादव, तेजू महतो, सोनू महतो, कृष्णा साहू, प्रमोद साहू, पवन साहू, उमेश साहू, छोटू साहू, दीपक साहू, मेघनाथ साहू, अरविंद सिंह, लिली कुजूर, अर्जुन टोप्पो, बोनीफास कुजूर, मंगल खड़िया, वीरेंद्र कुमार, गोलू श्रीवास्तव, दीपक लकड़ा, जगदीश प्रसाद, अमित प्रकाश गुप्ता, आनंद गुप्ता, बसंत एक्का, सतीश नायक व गीता देवी सहित काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version