पेंशनरों की समस्या का समाधान करूंगा : स्पीकर

गुमला: गुमला के एसएस प्लस टू उवि सभागार में बुधवार को जिला पेंशनर समाज का पंचम अधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने समाज के संस्थापक नरसिंह होता व छेदी साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया. स्पीकर ने कहा कि मैं पेंशनर समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:31 PM
गुमला: गुमला के एसएस प्लस टू उवि सभागार में बुधवार को जिला पेंशनर समाज का पंचम अधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने समाज के संस्थापक नरसिंह होता व छेदी साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया. स्पीकर ने कहा कि मैं पेंशनर समाज के अधिवेशन में मुख्य अतिथि नहीं, बल्कि मैं अपने अभिभावकों के बीच बेटे रूप में आया हूं. मुझे आप लोगों के बीच में आकर सीखने व समझने का मौका मिला है.

सीखने की उम्र नहीं होती है. आपलोगों के आशीर्वाद से मुझे जिस जगह का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व मिला है, मैं निश्चित ही उस पद पर रह कर अपने दायित्व को निभाते हुए आपकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कलेक्टेरिएट एरिया में पेंशनर कार्यालय के जीर्णोद्धार की घोषणा की. इसके लिए डीसी व डीडीसी से सहयोग लेने की बात कही. साथ ही इस वर्ष 31 दिसंबर से पूर्व पेंशनर समाज के खाते में अपनी ओर से डेढ़ लाख रुपये उनके विकास व समस्याओं के निराकरण के लिए देने की घोषणा की.


पेंशनरों की गंभीर बीमारी के लिए अपनी ओर से इलाज कराने का आश्वासन दिया. डीसी ने पेंशनर समाज के संस्थापक को नमन करते हुए कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्ति अभिन्न अंग है. नौकरी करने वाले व्यक्ति नौकरी में ही अपनी सेवानिवृत्ति की स्थिति का आकलन कर लेते हैं. नौकरी में बिना किसी बाधा व आरोप के सेवानिवृत्त होना एक उपलब्धि है. मैंने पेंशनरों के लिए दो बार पेंशन अदालत लगा कर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया था, लेकिन इस बार नवंबर माह में पुन: पेंशन अदालत लगायी जायेगी. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्र अधिकारी व यशोदा बेन ने किया. वहीं एसएस प्लस टू की छात्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. पेंशनर नईमुद्दीन मिरदाहा ने नागपुरी भाषा में पेंशनरों की समस्या पर कविता प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. कोषाध्यक्ष महावीर मिश्र ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. मौके पर रामानुज शर्मा, एचएम मंजुला एक्का, शुभ्रा भारती, गंगाधर भगत, हिलारियुस तिर्की, सच्चिदानंद शर्मा, संयुक्त सचिव महेश सिंह, रामकैलाश राम, बंशलोचन पांडेय व महावीर मिश्र सहित कई पेंशनर मौजूद थे.