बेड़ाहोजर-बड़काडुइल पथ जर्जर, लोग परेशान

बानो. बड़काडुइल पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत को जोड़ने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ता बेड़ाहोजर से होकर बड़काडुइल जाता है. दूसरा नवागांव से लमगढ़ होते हुए बड़काडुइल जाता है. दोनों सड़क की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:06 PM
बानो. बड़काडुइल पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत को जोड़ने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ता बेड़ाहोजर से होकर बड़काडुइल जाता है. दूसरा नवागांव से लमगढ़ होते हुए बड़काडुइल जाता है. दोनों सड़क की स्थिति काफी जर्जर है.

दोनों सड़कों पर जगह-जगह पत्थर निकल गये हैं. चार पहिया वाहन अभी पंचायत तक नहीं पहुंच पाते हैं. लोग बाइक व साइकिल से आना-जाना करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग कई बार प्रखंड प्रशासन के साथ जिला प्रशासन से की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. बड़काडुइल पंचायत से कुछ दूर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र बना है, लेकिन अधूरा रहने के कारण मरीजों को प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता है.

संवेदक ने काम अधूरा छोड़ : बेड़ोहोजर से बड़काडुइल होते हुए लमगढ़ तक करीब छह किमी सड़क का निर्माण पांच साल पूर्व आरंभ किया गया था, लेकिन संवेदक ने काम अधूरा छोड़ दिया. सिर्फ मिट्टी काटने का काम किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले ही सड़क की स्थिति ठीक थी. बरसात के दिनों में बड़काडुइल पहुंचना काफी कठिन है. इधर, बड़काडुइल पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सड़क खराब रहने के कारण शौचालय निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. रास्ता दुर्गम होने के कारण निर्माण सामग्री पंचायत तक नहीं पहुंच रही है. इस सबंध में बीड़ीओ को ज्ञापन सौंप कर पहल करने की मांग की गयी है.