79 लाभुकों को मिला 4.35 लाख का मुआवजा

गुमला: वन विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2017 के अप्रैल से जुलाई माह तक जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित जिले के तीन प्रखंडों के 79 पीड़ितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण हुआ. इसके तहत चार लाख 35 हजार 800 रुपये की राशि का भुगतान किया गया, जिसमें सदर प्रखंड के कोल्दा, पतगच्छा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:06 PM
गुमला: वन विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2017 के अप्रैल से जुलाई माह तक जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित जिले के तीन प्रखंडों के 79 पीड़ितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण हुआ.

इसके तहत चार लाख 35 हजार 800 रुपये की राशि का भुगतान किया गया, जिसमें सदर प्रखंड के कोल्दा, पतगच्छा, चिरोडीह, गानी, कुकरूंजा, बारडीह, गढ़सारू, मड़वा, सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी, नगर कुसुमटोली, भरनो के कुसुंबाहा, समसेरा, रायकेरा, अमलिया कल्याणपुर, बनटोली के लाभुक थे. फॉरेस्टर घनश्याम चौरसिया ने बताया कि इसी वर्ष जंगली हाथियों व जंगली सूअर द्वारा अप्रैल से जुलाई माह तक किये गये नुकसान से पीड़ित परिवार के बीच मुआवजा का वितरण किया गया.

जंगली हाथियों व सूअरों ने अनाज, मकान व खड़ी फसलों को क्षति पहुंचायी है. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव उरांव, वनरक्षी अंथोनी लकड़ा, जयनाथ चौधरी, बारडीह मुखिया संध्या देवी, पंसस सावित्री देवी, वन समिति अध्यक्ष जगजीवन सिंह, राजेश उरांव, विनय कुमार साहू व शमीम अंसारी सहित लाभुक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version