ग्रामीणों ने 24 बोरा चावल जब्त किया
भरनो: प्रखंड के रायकेरा के ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य तेतरू उरांव के नेतृत्व में डीलर के घर के पास से 24 बोरा चावल जब्त किया और एक बिचौलिया को पकड़ा. चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. गांव के राशन डीलर राधेश्याम सिंह की दुकान से बिचौलिया टेंपो में चावल ले जा […]
भरनो: प्रखंड के रायकेरा के ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य तेतरू उरांव के नेतृत्व में डीलर के घर के पास से 24 बोरा चावल जब्त किया और एक बिचौलिया को पकड़ा. चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. गांव के राशन डीलर राधेश्याम सिंह की दुकान से बिचौलिया टेंपो में चावल ले जा रहा था. वार्ड सदस्य ने कहा कि डीलर के पास कार्डधारियों को देने के लिए चावल नहीं होता है, लेकिन कालाबाजारी के लिए चावल आ जाता है. कार्डधारियों को सितंबर माह का चावल नहीं मिला है.
ग्रामीणों ने बताया कि चावल का खरीदार बिचौलिया बांधडीपा निवासी मुस्तफा अंसारी है. मौके पर ग्रामीणों ने टेंपो से चावल के सभी बोरों को उतार लिया. इसी बीच मौका पाकर मुस्तफा टेंपो लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ को दी. सीओ के नहीं आने पर ग्रामीणों ने चावल के बाेरों को एक घर में रखा है. प्रखंड प्रशासन को जब्त चावल सौंपा जायेगा.
इस संबंध में सीओ ने कहा कि ग्रामीणों ने राशन का चावल जब्त किया है. इसकी जांच की जायेगी. अगर डीलर पर कालाबाजारी का मामला होगा, तो डीलर का लाइसेंस रद्द होगा. मौके पर रतनु बड़ाइक, मदन उरांव, तीर्थनाथ सिंह, करमा उरांव, सूना उरांव, भौवा उरांव, निकोलस तिग्गा,प्रमोद सिंह व अब्दुल अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.