लाभुकों को राशि निकासी में हो रही परेशान
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के पीएम आवास योजना के लाभुक परेशान हैं, क्योंकि बैंक से योजना की राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. वर्तमान समय में योजना के किसी लाभुकों के खाता में तृतीय व चतुर्थ, तो किसी लाभुक के खाता में पंचम किश्त का राशि उपलब्ध करायी गयी है. लाभुक पैसे […]
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के पीएम आवास योजना के लाभुक परेशान हैं, क्योंकि बैंक से योजना की राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. वर्तमान समय में योजना के किसी लाभुकों के खाता में तृतीय व चतुर्थ, तो किसी लाभुक के खाता में पंचम किश्त का राशि उपलब्ध करायी गयी है. लाभुक पैसे की निकासी के लिए बैंक भी पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जहां से लाभुकों को राशि की निकासी किये बिना ही बैरंग लौटना पड़ रहा है.
ज्ञात हो कि पीएम आवास योजना के लाभुकों काे जन धन योजना के तहत खोले गये खाता के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जा रही है. यही खाता लाभुकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सरकार के निर्देशानुसार उक्त खाता से एक माह में मात्र 10 हजार रुपये की ही निकासी संभव है, जबकि तृतीय किश्त वाले लाभुकों के खाता में 52 हजार और चतुर्थ किश्त वाले लाभुकों के खाता में 13500 रुपये उपलब्ध कराया गया है. चूंकि 14 से 20 नवंबर के बीच में सरकार का पीएम आवास के नवनिर्मित आवासों में गृहप्रवेश का घोषित कार्यक्रम है, इसलिए प्रशासन भी समय से पूर्व आवास पूर्ण कराने में लगा हुआ है और लाभुकों के खाता में किश्त-दर-किश्त राशि भी उपलब्ध करा रही है.
लेकिन जन धन के खाता से एक माह में मात्र 10 हजार रुपये की निकासी करने के सरकारी आदेश का हवाला देते हुए कुछ बैंकों द्वारा लाभुकों को 10 हजार रुपये की निकासी करने के बाद अगले महीने का इंतजार करने की बात कही जा रही है. ऐसी स्थिति में जहां लाभुक पसोपेश में पड़े हुए हैं, वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी भी चिंतित हैं. इस समस्या को देखते हुए सदर प्रखंड के बीडीओ शंकर एक्का ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र प्रेषित कर लाभुकों को आवश्यकता के अनुसार किश्तवार राशि देने का अनुरोध किया है.