17 हजार लक्ष्य के विरुद्ध बना 150 शौचालय
गुमला : सदर प्रखंड गुमला में शौचालय निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. सदर प्रखंड गुमला में 25 पंचायत है, जिसमें से छह पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) किया जा चुका है. अभी भी 19 पंचायतों को ओडीएफ करना बाकी है. इन 19 पंचायतों में […]
गुमला : सदर प्रखंड गुमला में शौचालय निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. सदर प्रखंड गुमला में 25 पंचायत है, जिसमें से छह पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) किया जा चुका है. अभी भी 19 पंचायतों को ओडीएफ करना बाकी है. इन 19 पंचायतों में अभी भी लगभग 17 हजार लाभुकों का शौचालय बनाया जाना है, जिसमें से अभी तक करीब 150 शौचालय ही बनाया गया है. शौचालय निर्माण कर पंचायतों को ओडीएफ करने के मामले में यदि पूरे झारखंड की बात की जाये, तो पूरे राज्य में गुमला जिला की स्थिति काफी खराब है. अब पीएचइडी शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रखंड प्रशासन का सहयोग ले रहा है.
बीडीओ ने ग्राम संगठन के पदाधिकारियों को सूची सौंपते हुए कहा कि सबसे पहले आप सभी सूची के अनुसार बेसलाइन सर्वे करें. सर्वे के दौरान इस बात का ध्यान दें कि सूची में शामिल लाभुक के घर पर यदि पहले से ही शौचालय बना हुआ है, तो उक्त लाभुक का नाम हटा देना है और उसके स्थान पर अहर्ता रखने वाले किसी अन्य जरूरतमंद को लाभुक बनायें. ताकि जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं बना है, उनके घर शौचालय बनवाया जा सके. बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम संगठन को 50-50 शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए पीएचइडी द्वारा सभी ग्राम संगठनों के खाता में छह-छह लाख रुपये की राशि उपलब्ध भी करा दी गयी है.