घाघरा(गुमला): जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में जनता दरबार लगाया. इसमें गुमला जिले के सभी विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जहां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं टीवी वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री का भाषण भी लोगों को सुनाया गया. डीसी श्रवण साय ने कहा कि कभी यह क्षेत्र अशांत हुआ करता था, लेकिन बंदूक छोड़ कई लोग मुख्यधारा से जुड़ कर इस क्षेत्र के विकास में हाथ बंटा रहे हैं.
इस क्षेत्र से अब उग्रवाद के बादल छट गये हैं. विकास हो रहा है. अगर कहीं कोई कमी है, तो आप उन समस्याओं को बतायें, प्रशासन समस्या दूर करेगा. सरकार की मंशा है, गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. इसी के तहत जनता दरबार लगाया गया है.
डीसी ने कहा कि जनता जागरूग होकर सरकारी योजना का लाभ उठाये. बिचौलिया के फेर में न फंसे. स्वागत भाषण प्रमुख सुनीता उरांव व मंच संचालन पंचायत सेवक कुंवर राम मोची ने किया. मौके पर एसपी चंदन कुमार झा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष समीर उरांव, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी केके राजहंस, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पदाधिकारी नयनतारा केरकेट्टा, डीटीओ विजय कुमार वर्मा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी संजना खलखो, एलआरडीसी अंजना दास, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सीओ दिनेश गुप्ता, बीडीओ विजय कुमार सोनी, प्रमुख सुनीता उरांव, थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, पूजा कुमारी, गणेश राम महतो, कृष्ण किशोर, राम साहू, निमाज खान, गोपाल गोप, कांति कुमारी, अनिल प्रसाद, रवि पहान, तेंबू उरांव, कृष्णा लोहरा, अमित ठाकुर, खुदी राम उरांव, इंद्रप्रताप पांडेय, सुखराम उरांव, महेंद्र भगत, सिद्धनाथ सिंह, सूर्योदय तुरी, जितेंद्र मिश्र, मुरली सिंह, अरुण साहू, जगन्नाथ उरांव, अजीत कुमार, बंधनु उरांव, उमेश सारंगी, ब्रजेश सिंह व कौशल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.