गुमला में सात डकैत गिरफ्तार, पीएम आवास के पैसे व बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात ले उड़े थे
गुमला: गुमला में सात डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग पिछले दिनों एक व्यक्ति से पीएम आवास योजना के तहत मिले पैसे और उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गहने ले उड़े थे. VIDEO : गुमला में नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, बोतल में भरकर ले जा रहे हैं […]
गुमला: गुमला में सात डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग पिछले दिनों एक व्यक्ति से पीएम आवास योजना के तहत मिले पैसे और उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गहने ले उड़े थे.
VIDEO : गुमला में नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, बोतल में भरकर ले जा रहे हैं लोग
सदर थाना की पुलिस ने खरका, पनसो व डुमरला गांव से सभी सात डकैतों को गिरफ्तार किया है. डकैतों ने 48 घंटे पहले झरगांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी डकैतों को पकड़लिया है.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम प्रेमचंद उरांव, करमचंद उरांव, धर्मेश उरांव, अजीत उरांव, पिंटू उरांव, श्याम उरांव व कुश उरांव हैं. इनके पास से एक बंदूक, एक पिस्तौल, गोली, नकद राशि व जेवरात बरामद हुए हैं.
गुमला : ईंट भट्ठा मालिक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
एसपी ने बताया कि डकैती के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सात डकैतोंको धर दबोचा है. इसके लिए उन्होंने अपनी पुलिस टीम को बधाई दी है.