22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

गुमला : पांच दिन पहले तक जहां चुनावी रणनीतियां बनती थी, आज वहां वीरानी छायी हुई है. जिला के सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी कार्यालयों में ताला लटक रहा है. सुबह से शाम तक राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने संबंधित पार्टी के चुनावी कार्यालय में रहते थे. कार्यालय में नेताओं का जमघट लगा रहता था. […]

गुमला : पांच दिन पहले तक जहां चुनावी रणनीतियां बनती थी, आज वहां वीरानी छायी हुई है. जिला के सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी कार्यालयों में ताला लटक रहा है. सुबह से शाम तक राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने संबंधित पार्टी के चुनावी कार्यालय में रहते थे. कार्यालय में नेताओं का जमघट लगा रहता था. जहां मेला से दृश्य रहता था. आज उन्हीं स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा खोले गये चुनावी कार्यालयों का. मतदान खत्म होने के साथ ही उन कार्यालयों में वर्तमान में ताला लटका हुआ है. सभी कार्यालय बंद हो गये हैं. हालांकि अभी तक सभी कार्यालयों के बाहर बैनर, पोस्टर व होर्डिग अभी भी लटका हुआ है. कांग्रेस, भाजपा, झाविमो व तृणमूल आदि पार्टियों के प्रत्याशियों का होर्डिग व बैनर अभी भी शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें