धनतेरस बाजार में ठगी : मालिक बनकर ठग ने ग्राहक को लगाया 26000 का चूना, देखें VIDEO
।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : मंगलवार की देर शाम को धनतेरस बाजार में गुमला शहर के मेन रोड स्थित हिंदुस्तान एजेंसी गुमला के दुकान में ठगी की घटना घटी है. दुकान में भीड़ थी. इसका फायदा ठग ने उठाया. ठग ने अपने को दुकान का मालिक बताकर महिला ग्राहक से 26 हजार रुपये ठग […]
।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : मंगलवार की देर शाम को धनतेरस बाजार में गुमला शहर के मेन रोड स्थित हिंदुस्तान एजेंसी गुमला के दुकान में ठगी की घटना घटी है. दुकान में भीड़ थी. इसका फायदा ठग ने उठाया. ठग ने अपने को दुकान का मालिक बताकर महिला ग्राहक से 26 हजार रुपये ठग लिए. पैसा ठगी करने के बाद ठग आराम से निकल गया.
जब ठग भाग गया और ग्राहक अपना समान लेकर घर जाने लगे तो दुकान के कर्मचारियों ने पैसे मांगे तो ग्राहक के होश उड़ गया. ग्राहक बारबार कहता रहा कि मैं पैसा दे दिया हूं. लेकिन दुकान मालिक ने पैसा मिलने से इनकार किया. अंत में सीसीटीवी कैमरा में जांच की गयी तो स्पष्ट हुआ कि एक ठग पैसा लेकर भाग गया. ठगी की शिकार हुई महिला का बुरा हाल है. इसकी शिकायत थाना से की गयी है. ठग की तलाश जारी है.
धनतेरस बाजार में ठगी : मालिक बनकर ठग ने ग्राहक को लगाया 26000 का चूना, CCTV कैमरा में कैद pic.twitter.com/9NdEdBIG60
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 17, 2017