वीडियो कॉन्फ्रेंस: मुख्य सचिव ने दिया पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश , 52 हजार ग्रामीण होंगे डिजिटल साक्षर
गुमला : गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 52 हजार ग्रामीणों को पीएमजी दिशा के तहत डिजिटल रूप से साक्षर करना है. इसके तहत अब तक जिले के 14960 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से 14089 ग्रामीण डिजिटल रूप से साक्षर हो चुके हैं. वहीं लक्ष्य के अनुरूप शेष ग्रामीणों को वर्ष 2019 […]
गुमला : गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 52 हजार ग्रामीणों को पीएमजी दिशा के तहत डिजिटल रूप से साक्षर करना है. इसके तहत अब तक जिले के 14960 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से 14089 ग्रामीण डिजिटल रूप से साक्षर हो चुके हैं. वहीं लक्ष्य के अनुरूप शेष ग्रामीणों को वर्ष 2019 तक डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है.
233 प्रशिक्षकों के माध्यम से ग्रामीणों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, भीम एप, डिजिटल ट्रांजेक्शन व इ-मेल आइडी बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को राज्य सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जिले के एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र कुमार को आवश्यक निर्देश दिया है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जिले में डिजिटल पेमेंट की स्थिति की भी समीक्षा की.
निर्देश दिया कि जिले के सभी ट्रांसपोर्ट ऑफिस, रजिस्ट्री ऑफिस और प्रज्ञा केंद्रों में शत-प्रतिशत डिजिटल पेमेंट के लिए सेवा बहाल करें. वीडियो कॉन्फ्रेंस में एनआइसी पदाधिकारी सहित डीइओ जयंत कुमार मिश्रा, ई-डिस्टिक मैनेजर अमर हुडमरे, सीएससी मैनेजर राजेश गुप्ता व रंजन नंदा सहित अन्य शामिल थे.
