शहीदों की याद में कवि सम्‍मेलन, ”…कफन के एक एक कोने पर हिंदुस्तान लिख देना”

दुर्जय पासवान, गुमला ‘मैं किस मिट्टी का हूं यारों, मेरी पहचान लिख देना, कफन के एक-एक कोने पर हिंदुस्तान लिख देना.’ की बोल से बुधवार को वीर शहीदों की याद में दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला पत्रकार संघ व लायंस क्लब गुमला द्वारा लायंस भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:57 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

‘मैं किस मिट्टी का हूं यारों, मेरी पहचान लिख देना, कफन के एक-एक कोने पर हिंदुस्तान लिख देना.’ की बोल से बुधवार को वीर शहीदों की याद में दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला पत्रकार संघ व लायंस क्लब गुमला द्वारा लायंस भवन में आयोजित था. वीर शहीदों की याद में आयोजित इस कवि सम्मेलन का विषय ये दीपक जलता रहेगा.

सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी एनके सिन्हा, एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीपीआरओ पंचानन उरांव ने दीप जलाकर किया. स्वागत भाषण हरिओम सुधांशु व अध्यक्षता पंचानन उरांव ने किया. शिक्षक स्वपन कुमार राय ने वीर शहीदों पर कविता सुनायी. मंच का संचालन करते हुए अफताब अंजुम ने कई बेहतरीन कविता सुनायी.

ये भी पढ़ें… धनतेरस बाजार में ठगी : मालिक बनकर ठग ने ग्राहक को लगाया 26000 का चूना, देखें VIDEO

एसपी ने कहा कि वीर शहीदों की याद में आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही लाजवाब है. शहीदों के कारण ही हम अमन चैन व शांति से रह रहे हैं. मौके पर उपेश पांडे, दुर्जय पासवान, शशिभूषण गुड्डू ने संबोधित किया. कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष सुबोध कुमार लाल, अशोक कुमार जायसवाल, प्रमोद दास, दीपक कुमार, मनीष केशरी, सुनील चौबे, गणपत चौरसिया, शंभु कुमार, डीएन सिंह, फिरोज आलम सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version