आपत्तिजनक गाना के बाद विवाद, पुलिस ने मामला कराया शांत, छह लोग हिरासत में

दुर्जय पासवान@गुमला गुमला सदर थाना से 10 किमी दूर टोटो हरिजन बस्ती में मूर्ति विसर्जन के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने से तनाव पैदा होने के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस ने बाजा जब्त कर लिया है. छह लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. गांव में 50 से अधिक पुलिस बल तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 9:44 PM
an image

दुर्जय पासवान@गुमला

गुमला सदर थाना से 10 किमी दूर टोटो हरिजन बस्ती में मूर्ति विसर्जन के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने से तनाव पैदा होने के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस ने बाजा जब्त कर लिया है. छह लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. गांव में 50 से अधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, इंस्पेक्टर, थानेदार, पुलिस बल व सैप के जवान गांव में जमे हुए हैं.

डीएसपी के समझाने के बाद मामला शांत हुआ है. लेकिन गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शाम को हरिजन बस्ती के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे. विसर्जन जुलूस में धार्मिक गाना बज रहा था.

ये भी पढ़ें… ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगायी, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

दूसरे समुदाय के अनुसार जुलूस में आपत्तिजनक गाना बज रहा था. लोगों ने गाना बंद करने के लिए कहा तो मामले ने विवाद का रूप ले लिया. दूसरे समुदाय के लोगों ने बाजा जब्त कर लिया और पुलिस को सूचना दी. तभी पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया.

Exit mobile version