कुरीतियों के खिलाफ 23 महिला मंडल एकजुट

भरनो : भरनो प्रखंड के आताकोरा गांव में स्पीकर दिनेश उरांव ने महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन किया. 23 महिला संगठनों द्वारा बाल विवाह छुआछूत, बाल मजदूरी, पलायन, डायन बिसाही जैसी कुरुतियों को मिटाने को लेकर शपथ ली गयी. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा 23 महिला समूह को जोड़ कर एक महिला ग्राम संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:51 PM
भरनो : भरनो प्रखंड के आताकोरा गांव में स्पीकर दिनेश उरांव ने महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन किया. 23 महिला संगठनों द्वारा बाल विवाह छुआछूत, बाल मजदूरी, पलायन, डायन बिसाही जैसी कुरुतियों को मिटाने को लेकर शपथ ली गयी.
स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा 23 महिला समूह को जोड़ कर एक महिला ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग अध्यक्ष सुमित्रा लोहराईंन, सचिव सुमित्रा उरांव, कोषाध्यक्ष सुकरमिन उरांव और उदय उरांव करेंगे. उन्होंने कहा महिला समूहों का नाम बदल कर अब सखी मंडल रखा गया है.
सखी मंडलों में ताकत पैदा करें, सिर्फ मीटिंग करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. मीटिंग में गांव और गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर विचार कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. इसके लिए मैं आप का पूरा संयोग करूंगा. शिक्षा और सफाई पर भी ध्यान दें. तभी गांव के साथ साथ देश का विकास होगा.
मौके पर सुमिता कुमारी ने सखी मंडलों को दी जाने वाली फंड और सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. महिलाओं द्वारा गांव के विकास से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर सुमिता कुमारी, फुलमनी केरकेट्टा, प्रमुख बसंती कुमारी, संतोष पांडा, अनिल गुप्ता, जितेंद्र चौबे, भूषण पाहन, रवि कुमार साहू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version