पढ़ेंगे, तभी विकास के प्रति सजग होंगे : एसपी

गुमला: गुमला से 18 किमी दूर फोरी हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती के अवसर पर सोशल पुलिसिंग के तहत गुमला पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के 563 बच्चों के बीच पुस्तक, कॉपी, पेन, बैग व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 11:41 AM

गुमला: गुमला से 18 किमी दूर फोरी हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती के अवसर पर सोशल पुलिसिंग के तहत गुमला पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के 563 बच्चों के बीच पुस्तक, कॉपी, पेन, बैग व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा व एएसपी सरोज कुमार थे. सबसे पहले अतिथियों ने बच्चों से बात की. उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. एसपी ने कहा कि आप सभी बच्चे हमारे परिवार के सदस्य हैं.

आपकी जरूरत के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा आपको सामग्री दी जा रही है. आप पढ़ें और आगे बढ़े. पढ़ेंगे तभी आप विकास के प्रति सजग होंगे. शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आपके अंदर सोचने व समझने की शक्ति मिलेगी. आप कोई भी निर्णय ले सकते हैं. डीसी ने कहा कि आज पुण्य दिन है. आज ही के दिन स्वर्गीय कार्तिक उरांव का जन्म हुआ था. आप सभी बच्चे उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ें. पुलिस विभाग द्वारा जो भी सामग्री मिली है. उसका सही उपयोग करें. आप शिक्षा के साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें.

फोरी स्कूल की जो भी समस्या है. उसे धीरे धीरे दूर किया जा रहा है. मौके पर हांदू भगत, जोय प्रभाकर लकड़ा, अमरेंद्र कुमार साहा, पूर्व मुखिया गौरी किंडो, देवराम भगत, मोमहम्मद जगरूद्दीन, महेबुल खान, शशि शेखर, केशव चंद्र साय, प्रमोद कुजूर, आशिक खान, मुखिया मानकी देवी, तनवीर खान, अनिल उरांव, विशुन साहू सहित कई लोग थे.

नेता लोग से बचें, वे सिर्फ झूठ बोलते हैं : हांदु : सरना समिति गुमला के अध्यक्ष हांदु भगत ने कहा कि गुमला पुलिस विभाग आज इस गांव में आपको शिक्षा को हथियार बनाने के लिए पठन पाठन सामग्री दी है. आप पढ़ें और गांव के बेहतरी के बारे में सोचे. आज के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं. झूठ बोलने वाले नेताओं से सावधान रहे. इस क्षेत्र में उग्रवादी विकास में बाधक हैं. उग्रवादियों ने कई पुलों का काम बंद करा दिया था. जिसे मैंने शुरू कराया और काम भी पूरा किया. उग्रवादियों को यह पसंद नहीं आया. मुझे अपने पास बुलाया और रस्सी से बांधकर रखा. श्री भगत ने कहा कि जो सच के रास्ते पर चलते हैं. वे किसी से नहीं डरते हैं.

Next Article

Exit mobile version