अस्पताल का जन औषधि केंद्र एक सप्ताह से बंद

गुमला: गुमला सदर अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र का समुचित लाभ शहर वासियों को नहीं मिल पा रहा है. जन औषधि केंद्र एक सप्ताह से बंद है. केंद्र के सभी रैक में एक भी दवा नहीं है. जन औषधि केंद्र एक कर्मी के भरोसे है. सोमवार को भी जन औषधि केंद्र बंद था. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:15 PM
गुमला: गुमला सदर अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र का समुचित लाभ शहर वासियों को नहीं मिल पा रहा है. जन औषधि केंद्र एक सप्ताह से बंद है. केंद्र के सभी रैक में एक भी दवा नहीं है. जन औषधि केंद्र एक कर्मी के भरोसे है. सोमवार को भी जन औषधि केंद्र बंद था. वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा जन औषधि केंद्र खोलने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण केंद्र बंद रह रहा है.

इस कारण सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों व बाहरी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. मरीजों व परिजनों को बाहर की दुकानों से दवा खरीदनी पड़ रहा है. इस संबंध में डीएस डॉ आरएन यादव ने कहा कि जन औषधि केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मी का उपार्जित अवकाश का आवेदन मिला था.

मैंने उसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रेषित है, लेकिन वहां से अवकाश स्वीकृत होने का कोई पत्र नहीं मिला है. अगर वह कर्मी अवकाश स्वीकृत होने से पहले ही गायब है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही केंद्र में दवा की कमी है. मैं आज छुट्टी पर हूं. मैं मंगलवार को देख कर जन औषधि केंद्र में दवा व उसे सुचारू कराने का प्रयास करूंगा.

Next Article

Exit mobile version