शराब दुकान पर एक साल के पुत्र को छोड़ कर भाग गयी मां

गुमला. पालकोट प्रखंड के बाजार टाड़ में करीब एक साल के पुत्र को छोड़ कर एक मां भाग गयी. लोगों के अनुसार, सोमवार को एक महिला बच्चे को लेकर शराब पीने आयी थी. इसके बाद वह बच्चे को छोड़ कर चली गयी. मासूम को रोता देख कुरूम उपरखम्हन गांव के दंपती कलिका राम व प्रभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:24 AM

गुमला. पालकोट प्रखंड के बाजार टाड़ में करीब एक साल के पुत्र को छोड़ कर एक मां भाग गयी. लोगों के अनुसार, सोमवार को एक महिला बच्चे को लेकर शराब पीने आयी थी. इसके बाद वह बच्चे को छोड़ कर चली गयी. मासूम को रोता देख कुरूम उपरखम्हन गांव के दंपती कलिका राम व प्रभा देवी ने बच्चे को गोद में ले लिया. एक घंटे तक उन्होंने बच्चे के माता पिता की तलाश की.

जब कोई आगे नहीं आया तो दंपती बच्चे को अपने घर ले गये. मंगलवार को दंपती ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में लाकर सौंप दिया. अभी बच्चे को मदर टेरेसा चैरिटी में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी की सदस्य कृपा खेस ने कहा कि बच्चे के माता पिता की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version