जनता का पैसा विकास के कामों में खर्च करें : विधायक

गुमला : झढ लेकिन नगरपालिका उस राशि को अपने ऐशोआराम में खर्च कर रही है. ये बातें विधायक शिवशंकर उरांव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही. वे मंगलवार को स्वर्गीय ललित उरांव बस पड़ाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. साथ में एसपी चंदन कुमार झा सहित कई अधिकारी व भाजपा नेता थे. बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 1:28 PM
गुमला : झढ लेकिन नगरपालिका उस राशि को अपने ऐशोआराम में खर्च कर रही है. ये बातें विधायक शिवशंकर उरांव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही. वे मंगलवार को स्वर्गीय ललित उरांव बस पड़ाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. साथ में एसपी चंदन कुमार झा सहित कई अधिकारी व भाजपा नेता थे. बस स्टैंड में जहां-तहां पड़े कचरे के ढेर, पेयजल की असुविधा देख चिंता प्रकट की.

विधायक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बस स्टैंड से नगरपालिका 20 से 25 लाख रुपये तक वसूली करती है, लेकिन नगरपालिका द्वारा न तो सही से बस पड़ाव का रख रखाव किया जा रहा है और न ही यहां पहुंचने वालों को किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि बस पड़ाव के सुंदरीकरण के लिए नगरपालिका द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया है.

इस पर विधायक ने कहा कि जो पहले से राशि प्राप्त हो रही है, उसकी उपयोगिता दिखती ही नहीं और अलग से दो करोड़ रुपये खर्च करने की बात कह रहे हैं. विधायक ने कहा कि पैसे की लूटखसोट के लिए योजना बनायी गयी है. वहीं विधायक ने फोन पर संपर्क कर नगरपालिका के कर्मी को भी बस पड़ाव बुलाया. इसके बाद नगरपालिका के जेइ नवलकिशोर प्रसाद बस पड़ाव पहुंचे, जहां विधायक ने जेइ को ही फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि इस संबंध में नगरपालिका से बात करेंगे. स्थानीय स्तर पर बात नहीं बनी, तो संबंधित विभाग से पत्राचार करेंगे और नगरपालिका की मनमानी कार्यप्रणाली की शिकायत करेंगे.

स्थापित होगी कार्तिक उरांव की प्रतिमा
ललित उरांव बस पड़ाव स्थित चबूतरा परिसर में कार्तिक उरांव की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. विधायक ने कहा कि प्रतिमा विधायक मद से लगायी जायेगी. साथ ही बस पड़ाव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने के लिए नगरपालिका से बात करेंगे. नगरपालिका द्वारा व्यवस्था नहीं किये जाने पर विधायक मद से ही समुचित पेयजल की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version