पैसा मिलने के बाद भी लाभुक नहीं करा रहे काम

गुमला : सदर प्रखंड गुमला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों की मनमानी के कारण आवास निर्माण कार्य की गति धीमी है. लाभुकों के खाता में राशि उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन लाभुक मंद गति से अपने-अपने आवास का निर्माण कराने में लगे हुए हैं. जिस कारण 15 नवंबर से 20 नवंबर 2017 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 12:35 PM

गुमला : सदर प्रखंड गुमला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों की मनमानी के कारण आवास निर्माण कार्य की गति धीमी है. लाभुकों के खाता में राशि उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन लाभुक मंद गति से अपने-अपने आवास का निर्माण कराने में लगे हुए हैं. जिस कारण 15 नवंबर से 20 नवंबर 2017 तक नवनिर्मित आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम विफल होता प्रतीत हो रहा है.

इधर, आवास निर्माण की धीमी गति पर सदर बीडीओ शंकर एक्का ने लाभुकों को नोटिस देना शुरू कर दिया है, ताकि समय पर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके. बीडीओ ने इसकी शुरुआत करौंदी पंचायत से की है. करौंदी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 42 लाभुक हैं, जिसमें से 12 आवास पूर्ण हो चुका है, जबकि अन्य आवास अभी भी पूर्ण करना है. इनमें सात लाभुकों को नोटिस जारी कर बीडीओ ने आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.


इन सात लाभुकों में से पंचायत क्षेत्र के जोराग गांव के सिकंदर नायक, फिरू नायक, करमदयाल घांसी, महावीर उरांव को पहली किश्त की राशि 26-26 हजार रुपये बैंक खाता में उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन इन लाभुकों ने अब तक काम भी शुरू नहीं कराया है. इसी प्रकार करौंदी की कलावती देवी के खाता में दो किस्त में 58 हजार 500 रुपये उपलब्ध कराया है. लेकिन पांच फीट दीवार खड़ी कराने के बाद काम बंद करा दिया है. वहीं जयश्री नायक को 58 हजार 500 रुपये उपलब्ध कराया है, जिसमें जयश्री ने प्लींथ तक काम कराने के बाद काम बंद करा दिया है. इसके अलावा जोराग गांव के अर्जुन नायक को दो किस्त मेंं 58 हजार 500 रुपये की राशि दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि पैसा मिलने के बाद भी लाभुक मनमानी करने में लगे हैं. सदर प्रखंड की सभी पंचायतों के काम बंद रखने वाले लाभुकों को नोटिस दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version