ग्रामीणों ने घेरा प्रखंड कार्यालय

सिसई: स्वच्छता विभाग गुमला ने सरकार को आंकड़ा दिखाने के लिए प्रखंड की कई पंचायत में बिना शौचालय निर्माण के ही शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण व राशि का भुगतान दिखा दिया है. जिसका खामियाजा बीडीओ व मुखियाओं को भुगतना पड़ रहा है. गड़बड़ी की जानकारी होने पर शिवनाथपुर मुखिया फ्लोरेंस देवी, पार्वती देवी व सुनीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 12:36 PM
सिसई: स्वच्छता विभाग गुमला ने सरकार को आंकड़ा दिखाने के लिए प्रखंड की कई पंचायत में बिना शौचालय निर्माण के ही शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण व राशि का भुगतान दिखा दिया है. जिसका खामियाजा बीडीओ व मुखियाओं को भुगतना पड़ रहा है.

गड़बड़ी की जानकारी होने पर शिवनाथपुर मुखिया फ्लोरेंस देवी, पार्वती देवी व सुनीता कुमारी ने डीसी श्रवण साय से मिल कर मामले की जानकारी दी थी. बताया था कि गांव के ग्राम स्वच्छता समिति के खाता में राशि जमा ही नहीं हुई है, तो शौचालय कैसे बन गया. डीसी ने जांच का निर्देश बीडीओ को दिया. बीडीओ मनोरंजन कुमार के निर्देश पर पंसे शौचालय निर्माण की जांच के लिए बोंडो गांव पहुंचे, जहां 80 शौचालय निर्माण पूर्ण दिखाया गया है. जबकि गांव में एक भी शौचालय नहीं बना है.

इस मामले की भनक बोंडो गांव के लोगों को हुई, तो मंगलवार को ग्रामीणों ने जेएमएम नेता जिग्गा मुंडा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव दिया. जिग्गा मुंडा ने कहा कि शौचालय निर्माण में घोटाला हुआ है. इसकी जांच हो और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग बीडीओ से की. बीडीओ ने कहा कि डीसी के आदेश पर मामले की जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद मामला सामने आयेगा.

Next Article

Exit mobile version