गुमला में भयमुक्त वातावरण बना रहेगा : एसपी

गुमला: गुमला के 25वें एसपी के रूप में गुरुवार को अंशुमन कुमार ने एसपी चंदन कुमार झा से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार लेने के बाद श्री कुमार ने कहा कि गुमला जिला में जो भयमुक्त वातावरण बना हुआ है, उसे बनाये रखेंगे. पिछले दौर में जो भी काम हुए हैं, पुलिस वह काम करेगी, ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:08 PM

गुमला: गुमला के 25वें एसपी के रूप में गुरुवार को अंशुमन कुमार ने एसपी चंदन कुमार झा से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार लेने के बाद श्री कुमार ने कहा कि गुमला जिला में जो भयमुक्त वातावरण बना हुआ है, उसे बनाये रखेंगे. पिछले दौर में जो भी काम हुए हैं, पुलिस वह काम करेगी, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

नक्सलवाद, उग्रवाद व अपराधी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जो भी नक्सली बचे हैं, वे सरेंडर कर दें, नहीं तो पुलिस उसे जरूर पकड़ लेगी. गुमला में पुलिस बल की जो समस्या है, उसे दूर किया जायेगा और टीम वर्क के तहत काम होगा. गुमला जिले में पुलिस की नजर में जो समस्या है, उसे दूर करते हुए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले सभी थाना की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर काम किया जायेगा. जो भी चुनौती है, उसका सामना करने से पीछे नहीं हटेंगे. जनता के प्रति जवाब देह हैं. जनता के लिए काम होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति किसी को कोई भय नहीं है. जनता की जो भी समस्या है, पुलिस के सामने खुल कर रखे. जनता की पूरी सुरक्षा पुलिस की जिम्मेवारी है.

गुमला खूबसूरत जिला है, लोग भी अच्छे हैं : चंदन झा

प्रभार देने के बाद सीआइडी एसपी बने चंदन कुमार झा ने कहा कि गुमला में काम करके अच्छा लगा. सभी लोगों का पूरा सहयोग मिला. एक टीम की तरह यहां काम हुआ. गुमला सुंदर जिला है. जब मैं शुरू में आया था, तो लगता था कि गुमला कहां है. यहां आने के बाद काम करते हुए गुमला की सुंदरता देखने को मिली. उन्होंने नक्सलवाद व उग्रवाद पर कहा कि तीन सालों में गुमला में कई उग्रवादी व नक्सली पकड़े गये हैं. मुझसे पहले भीमसेन टुटी गुमला के एसपी थे. उन्होंने उग्रवाद व नक्सलवाद को कम किया. कुछ काम मेरे कार्यकाल में हुआ. पीएलएफआइ के खिलाफ सबसे ज्यादा सफलता मिली. मेरे 17 महीने के कार्यकाल में 35 पीएलएफआइ के बड़े उग्रवादी पकड़े गये हैं. उन्होंने गुमला के लोगों की खूब प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version