गुमला : सड़क हादसे में राउरकेला के स्टील इंजीनियर की मौत
प्रतिनिधि, गुमला घाघरा थाना के दोदांग गांव के समीप सड़क हादसे में राउरकेला बसंती कॉलोनी निवासी सह राउरकेला के स्टील इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला […]
प्रतिनिधि, गुमला
घाघरा थाना के दोदांग गांव के समीप सड़क हादसे में राउरकेला बसंती कॉलोनी निवासी सह राउरकेला के स्टील इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी है. जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार भारती अपनी टोयोटा कार से गुमला से लोहरदगा की ओर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक पिकअप वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालवाहक पिकअप का पिछला चक्का गाड़ी से अलग हो गया.
घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया. वहीं कृष्ण गाड़ी में फंस गये थे. गाड़ी को कटर से काटकर उनको निकाला गया. शुरू में लोग गाड़ी में फंसे घायल को निकालने का प्रयास किया. लेकिन निकाल नहीं पाये. जिससे उनकी मौत हो गयी.