गुमला : समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, सड़क हादसे में घायल एसडीओ के ड्राइवर के पुत्र की मौत

गुमला के एसडीओ के ड्राइवर विनोद राम का बेटा संदीप कुमार (18 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. शहर के बसंत गैरेज के पास एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया था. जिससे वह घायल हो गया. उसे दो बजे अस्पताल में लाया गया. स्थिति गंभीर थी. डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:37 PM

गुमला के एसडीओ के ड्राइवर विनोद राम का बेटा संदीप कुमार (18 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. शहर के बसंत गैरेज के पास एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया था. जिससे वह घायल हो गया. उसे दो बजे अस्पताल में लाया गया. स्थिति गंभीर थी. डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया था. लेकिन आधा घंटे तक भी एंबुलेंस नहीं मिली. जिससे अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. संदीप ड्राइवर विनोद का इकलौता पुत्र था.

विनोद रांची के रातू रोड, धोबी मुहल्ला निवासी हैं और फिलहाल गुमला में एसडीओ के आवास के समीप रहते थे. मृतक संदीप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसडीओ के फोन करने पर भी समय से नहीं आयी एंबुलेंस

जानकारी के अनुसार संदीप बाइक में सवार होकर करौंदी से अपने आवास आ रहा था. बसंत गैरेज के पास अज्ञात ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ केके राजहंस सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक डॉ. सुजान मुंडा से मुलाकात कर युवक की स्थिति की जानकारी ली.

इसके बाद एसडीओ ने युवक को रांची भेजवाने के लिए लगातार एंबुलेंस मंगवाने का प्रयास किया. उन्होंने डीएस से भी मोबाइल पर वार्ता कर शीघ्र एंबुलेंस व्यवस्था कराने की बात कही. लेकिन उसके बाद भी आधे घंटे तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. यहां बताते चलें कि सदर अस्पताल में सिर्फ तीन एंबुलेंस हैं.

तीन एंबुलेस अगर किसी कार्य से रहते हैं, तो वहीं कई सामाजिक संस्थाओं के एंबुलेंस चालक लापता रहते हैं. उनका वाहन लगाने का कोई निर्धारित स्थल नहीं होता है. जिसके कारण मरीज के परिजनों को काफी परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version