सड़क हादसे में दो घायल, एक रेफर

गुमला: गुमला शहर के दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घायलों में विध्यांचल नगर निवासी उर्सेल्ला पन्ना (50) व इटकी रांची निवासी मो मतिन (22) शामिल हैं. गुमला पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मो मतिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:52 PM

गुमला: गुमला शहर के दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घायलों में विध्यांचल नगर निवासी उर्सेल्ला पन्ना (50) व इटकी रांची निवासी मो मतिन (22) शामिल हैं. गुमला पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मो मतिन को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.

पहली घटना जशपुर रोड में हुई, जहां उर्सेला पन्ना होटल का काम खत्म कर अपने घर विध्यांचल नगर लौट रही थी. इसी दौरान पीएइ स्टेडियम के समीप बाइक सवार ने उसे धक्का दिया, जिसमें वह घायल हो गयी.

दूसरी घटना रात 9:30 बजे की है, जहां मो मतिन पिकअप वैन से छत्तीसगढ़ जा रहा था. इसी क्रम में करौंदी रथ मेला बगीचा के समीप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें वह घायल हो गया. सूचना मिलने पर मो मतिन के भाई मो हरिस सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा मो मतिन का एक पर्स व एक मोबाइल दिया गया. भाई ने बताया कि मतिन के पास दो मोबाइल था. वह वैन से छत्तीसगढ़ टमाटर खरीदने जा रहा था. पिकअप वैन के सीट के नीचे 80 हजार रुपया कंबल में लपेटा हुआ था. पुलिस को जानकारी देने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही किसी ने वैन से पैसा व एक मोबाइल गायब कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version