हत्या के इरादे से पहुंचा एक अपराधी गिरफ्तार
गुमला; सिसई थाना के महुआदीपा के समीप एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से पहुंचे छह अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और उसे पुलिस को सौंप दिया है. घटना स्थल से एक गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. अपराधी को थाना में रख […]
गुमला; सिसई थाना के महुआदीपा के समीप एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से पहुंचे छह अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और उसे पुलिस को सौंप दिया है. घटना स्थल से एक गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. अपराधी को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. घटना रात साढ़े सात बजे की है.
थाना प्रभारी ने कहा कि अभी कुछ भी बताया नहीं जा सकता, क्योंकि अपराधी से पूछताछ चल रही है. वहीं फरार अपराधियों की खोजबीन भी की जा रही है. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि एक अपराधी से पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गजेंद्र नामक व्यक्ति महुआदीपा के समीप से गुजर रहा था, तभी एक गाड़ी से छह अपराधी पहुंचे. गजेंद्र के सिर पर पिस्तौल सटा दिया, तभी आसपास के लोग जुट गये. लोगों को जुटता देख सभी अपराधी भागने लगे.एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.