उन्होंने बताया कि उसके पिता के निधन की सूचना सोमवार की शाम को मिली. इसके बाद परिजन गुमला पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसके पिता रामलखन बेसरा अंतिम बार दशहरा पर्व में घर गये थे. एक सप्ताह तक छुट्टी मनाने के बाद वे डयूटी पर सिसई आ गये थे. उन्होंने दशहरा के समय कहा था कि अब होली पर्व में ही छुट्टी लेकर आयेंगे. रामलखन बेसरा को दो बेटा व एक बेटी है.
इधर, शव के गुमला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर जिला परिषद की अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपप्रमुख दीपकचंद्र अधिकारी, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की व शंकर वर्मा सहित कई लोग पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की. किरण माला बाड़ा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया. किरण माला ने कहा कि रामलखन बेसरा अच्छे इंसान थे. उन्होंने करीब 18 साल तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्य किया. इतने लंबे समय का कार्यकाल उनके लिए बेदाग था. ज्ञात हो कि रामलखन बेसरा की मौत टीवी देखने के क्रम में हो गयी थी. प्रशासन के अनुसार हार्ट अटैक से बेसरा की मौत हुई है.