15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बेटी के सामने मां को उठाकर ले गये हत्यारे और टांगी से काटकर कर दी हत्या

!!प्रतिनिधि, गुमला!! गुमला सदर थाना के सकरपुर गम्हरिया गांव की ग्लोरिया मिंज (50 वर्ष) की बुधवार की रात को टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी. वह मेहमानी से घर लौट रही थी. साथ में बेटी रोशनी भी थी. बेटी के सामने ही हत्यारे ग्लोरिया को उठाकर ले गये और नदी के किनारे हत्या कर […]

!!प्रतिनिधि, गुमला!!

गुमला सदर थाना के सकरपुर गम्हरिया गांव की ग्लोरिया मिंज (50 वर्ष) की बुधवार की रात को टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी. वह मेहमानी से घर लौट रही थी. साथ में बेटी रोशनी भी थी. बेटी के सामने ही हत्यारे ग्लोरिया को उठाकर ले गये और नदी के किनारे हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारा गया है. मृतका के पति पात्रिक मिंज ने बताया कि गांव के ही जगदीश कुजूर, बिरी उरांव व संजीव मिंज ने उसकी पत्नी ग्लोरिया की हत्या की है. पहले गोली मारी गयी. इसके बाद गर्दन को टांगी से काटा गया है. गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
इस प्रकार घटना घटी है
जैसा की परिजनों ने बताया. बुधवार को गांव के ही कुलदीप कुजूर के बेटे की मंगनी थी. ग्लोरिया अपनी बेटी रोशनी के साथ मंगनी कार्यक्रम में शामिल हुई थी. खाना पीना होने के बाद रात साढ़े आठ बजे ग्लोरिया अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी. तभी रास्ते में जगदीश, बिरी व संजीव मिल गये. वे लोग ग्लोरिया को पकड़ लिया. इसपर बेटी रोशनी ने विरोध करते हुए तीनों लोगों से अपनी मां को छुड़ायी. तभी तीनों लोगों ने रोशनी से यह कहकर ग्लोरिया को अपने साथ ले गये कि तुम्हारी मां को पांच मिनट में घर भेज देंगे. तुम घर जाओ. रोशनी घर चली गयी. लेकिन ग्लोरिया घर नहीं लौटी. गुरुवार की सुबह को पति पात्रिक मिंज अपनी पत्नी को खोजने बिरी उरांव के घर गया. बिरी ने कहा कि वह एक जगह है आ जायेगी. थोड़ी देर के बाद बिरी गांव से भाग गया. तभी नदी के किनारे शौच करने गये बच्चों ने बताया कि ग्लोरिया की हत्या हो गयी है. परिजन पहुंचे तो देखा कि ग्लोरिया का शव नदी में पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस ने शव को बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें