प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन हो : किरण माला
मंथन. जिला परिषद की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा गुमला : गुमला के जिप भवन के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला सहकारिता, जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला भूमि संरक्षण, […]
मंथन. जिला परिषद की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा
गुमला : गुमला के जिप भवन के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला सहकारिता, जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला भूमि संरक्षण, लधु सिंचाई प्रमंडल, जिला पशुपालन, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, जिला अभियंता विभाग व श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला परिषद सदस्यों द्वारा सभी प्रखंडों में शिक्षा समिति की बैठक समय-समय पर कराने की मांग की गयी. साथ ही बैठक की पूर्व सूचना संबंधित प्रखंड के सदस्य को देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गलत तरीके से नामांकन न हो, इस पर विशेष ध्यान देने काे कहा गया. इसके अलावा अध्यक्ष ने निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का नामांकन हो रहा है या नहीं, इस पर ध्यान देने की बात कही.
जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बसिया प्रखंड के गुड़ाम में सेविका चयन में धांधली हुई है.आंगनबाड़ी केंद्र में एक महिला द्वारा छह माह संचालन करने के बाद दूसरी महिला का सेविका के रूप में चयन कर अनुमोदन कर दिया गया. इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. वहीं जिला परिषद सदस्य जारी द्वारा बताया गया कि करंजटोली एवं रेंगारी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक ही सेविका द्वारा संचालन हो रहा है. इस पर अध्यक्ष किरण माला ने जल्द प्रक्रिया पूरी कर सेविका चुनाव करने का निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. इसके अलावा सदस्य ने जारी में भी इसकी बैठक कराने की मांग की है. साथ ही आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
टंकी बनी है, परंतु पानी नहीं मिल रहा है
जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल द्वारा लांजी-सिलाफारी में सोलर जलापूर्ति योजना के तहत कार्य प्रारंभ नहीं होने का कारण पूछने पर अभियंता ने बताया प्राक्कलन बन गया है, परंतु भूमि नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. वहीं सदस्यों द्वारा बताया गया कि कहीं-कहीं टंकी तैयार है, परंतु जलापूर्ति नहीं हो रही है. अध्यक्ष ने भी बताया सिसई प्रखंड के ओलमुंडा पंचायत के सेमरा गांव में सोलर पैनल बना है, लेकिन पानी सप्लाई नहीं होती है. उन्होंने इन सभी मामलों का जल्द निष्पादन करने को कहा.
बिजली कार्य के नाम पर 32 हजार की वसूली
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिला परिषद सदस्य बिशुनपुर द्वारा बताया गया कि बिजली कार्य करने के एवज में 32 हजार रुपये लिया गया है. जिला परिषद सदस्यों द्वारा इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. वहीं अध्यक्ष ने पूरे जिले के सभी जर्जर बिजली तार को बदलने को कहा है.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में जिला परिषद सचिव सह डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री अशोक कुमार भगत, विधायक, सांसद के प्रतिनिधि, सभी जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्रम अधीक्षक व अन्य मौजूद थे.
शौचालय निर्माण की होगी जांच
जिला परिषद सदस्य जारी द्वारा बताया गया कि जारी में शौचालय निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई है. सिकरी पंचायत के सिकरी गांव में 75 शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा हुआ है, परंतु वहां सिर्फ 45 शौचालय का निर्माण हुआ है. इस पर जांच करने के लिए अध्यक्ष किरण माला ने टीम गठित की और जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.
डॉक्टरों की कमी
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी ने माना कि डॉक्टरों की कमी के कारण जिला में स्वास्थ्य सेवा बाधित हो रही है. सिविल सर्जन डॉ एसएन झा द्वारा बताया गया पुटो, कुरगी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की कमी के कारण कठिनाई हो रही है. इसके लिए विभाग के सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा गया है.
26 हजार कंबल बंटेंगे
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जिला में 26 हजार कंबल बांटने का लक्ष्य है. इसमें सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि कंबल का वितरण जिला परिषद के सदस्यों, प्रमुखों, मुखिया की उपस्थिति में किया जाये.