गुमला. दिन के नौ बजे एक महिला मनोज सिंह के घर के समीप पहुंची. वह पुलिस को देख कर डर गयी. लेकिन हिम्मत जुटा कर एक पुलिस कर्मी के पास गयी और पूछी अमलेश से भेट करना है. पुलिस ने महिला से कहा कि अभी कोई किसी से बात नहीं कर सकता. महिला वहां से निकल गयी. जब महिला से पूछा गया कि वह क्यों आयी थी, तो उसने बताया कि धान बेचना है. अमलेश से पूछने आये थे कि धान का रेट कितना है और कब धान खरीदेंगे.
दिन भर दहशत में थे लोग, दुकानदारी प्रभावित : जैसे-जैसे धूप खिलती गयी. एनआइए के छापा की जानकारी गुमला में फैल गयी. तभी एक नेताजी पहुंचे. उन्होंने दरवाजे के पास खड़े पुलिस के जवानों से बात की. जवानों ने अंदर जाने से रोका. इसके बाद नेताजी कुछ देर तक खड़े रहे, फिर वहां से चले गये.
मनोज सिंह के घर के सामने से गुजरे कई ठेकेदार : मनोज सिंह के सहयोगी माने जाने वाले कई ठेकेदार बुधवार को उसके घर के सामने से गुजरे. लेकिन रूके नहीं. सभी यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि एनआइए क्या कर रही है. किसी और ठेकेदार के घर में तो छापा मारने की तैयारी नहीं है. कुल मिला कर गुमला के कई ठेकेदारों में दहशत का माहौल था.