अनुपस्थित रहनेवाले एमओ की डीसी से शिकायत

गुमला : प्रखंड कार्यालय गुमला से अनुपस्थित रहनेवाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) सिद्धेश्वर सिंह की ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त श्रवण साय से शिकायत की है. इस शिकायत को लेकर ग्रामीण बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के उपाध्यक्ष अमृता भगत के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उपायुक्त को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 12:33 PM
गुमला : प्रखंड कार्यालय गुमला से अनुपस्थित रहनेवाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) सिद्धेश्वर सिंह की ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त श्रवण साय से शिकायत की है. इस शिकायत को लेकर ग्रामीण बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के उपाध्यक्ष अमृता भगत के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उपायुक्त को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उल्लेखित है कि आपूर्ति पदाधिकारी प्राय: कार्यालय से गायब रहते हैं. इससे गुमला प्रखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से काम कराने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचनेवाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. राशन कार्ड की समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचनेवाले ग्रामीण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं रहने के कारण उनसे नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन इंट्री का काम चल रहा है.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आवेदन में हस्ताक्षर करने के बाद ही इंट्री होगा. लेकिन इनसे मुलाकात तक नहीं कर पाती है़ मौके पर दिलीप सिंह, मना गुंजवार, हेवंती देवी, बसंती देवी, सुमित्रा देवी, गंदौरी देवी, सुमंती मिंज, करमा उरांव, चुमनी देवी, प्रभा देवी, प्रसाद केरकेट्टा, सरिता टोप्पो, अघनी देवी, सोमरा टोप्पो, अनिता चीक बड़ाईक, सिंगी देवी, लखमनी देवी, तिजाइन कुजूर, पेनो उराईन, प्रमिला असूर देवी, शनियारो किंडो, किस्मइत देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.