जिले के 1500 लोग करेंगे मधुमक्खी पालन
गुमला: गुमला जिले में करीब 1500 ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड रांची के उपनिदेशक आनंद गोटी ने गुमला के उद्योग केंद्र में आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि जो मधुमक्खी तैयार होगा, उसे राज्य सरकार ठंडे प्रदेशों में बेचने की व्यवस्था करेगी, ताकि झारखंड […]
गुमला: गुमला जिले में करीब 1500 ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड रांची के उपनिदेशक आनंद गोटी ने गुमला के उद्योग केंद्र में आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि जो मधुमक्खी तैयार होगा, उसे राज्य सरकार ठंडे प्रदेशों में बेचने की व्यवस्था करेगी, ताकि झारखंड राज्य के किसानों को मधुमक्खी से अच्छी आमदनी हो सके.
मौके पर रायडीह व सिसई प्रखंड के नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयक के बीच चयन पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में 60 गांव के ग्रामीण उद्यमी समन्वयक उपस्थित थे.
उपनिदेशक द्वारा सभी समन्वयक व प्रखंड उद्यमी समन्वयक को निर्देश दिया कि बाकी बचे प्रखंडों में जल्द से जल्द चयन पत्र का वितरण करें. इसके लिए विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. कोई भी उद्यमी न बचे, सभी को लाभ दें. साथ ही प्रत्येक गांव में मधुमक्खी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए कहा गया है. जो लोग आवेदन देंगे, उन्हें प्रशिक्षण देकर मधुमक्खी पालन से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में जिला उद्यमी समन्वयक अंगनू उरांव सहित कई लोग थे.