गुमला : छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की हत्या
गुमला : घाघरा प्रखंड के सलामी गांव निवासी सूरजीमुनी कुमारी (18 वर्ष) की गांव के युवक शंकर खड़िया ने सोमवार की सुबह टांगी से काट कर हत्या कर दिया. सूरजीमुनी अपने साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध की थी. कई बार उसने शंकर को डांटी थी. इसके बाद शंकर ने गुस्सा में सूरजीमुनी की हत्या […]
गुमला : घाघरा प्रखंड के सलामी गांव निवासी सूरजीमुनी कुमारी (18 वर्ष) की गांव के युवक शंकर खड़िया ने सोमवार की सुबह टांगी से काट कर हत्या कर दिया. सूरजीमुनी अपने साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध की थी. कई बार उसने शंकर को डांटी थी. इसके बाद शंकर ने गुस्सा में सूरजीमुनी की हत्या कर दिया.
चाचा जगरनाथ उरांव व पंडित उरांव ने बताया कि सोमवार को सूरजीमुनी अपनी चेचेरी बहन पुसनी कुमारी के साथ धान काटने खेत जा रही थी. रास्ते में पहले से घात लगाकर गांव का शंकर खड़िया बैठा हुआ था. उसने बगल के खेत में धान काट रहे मनु खड़िया से टांगी मांगा. जैसे ही सुरजी व पुसनी पोखरा पीड़ महादेव तालाब के पास पहुंची, शंकर ने उसे रोककर उसके सिर व गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.
चचेरी बहन पुसनी ने बीच बचाव करने का प्रयास की, लेकिन शंकर ने उसे भी टांगी से काट देने की धमकी दी. वह डर कर भागकर अपनी जान बचायी. पुसनी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी. हत्या के बाद आरोपी शंकर खड़िया फरार हो गया है.