ऑनर किलिंग : लड़की के भाईयों ने प्रेमी की हत्या की
गुमला : रायडीह थाना के मधुबन जंगल में प्रेम प्रसंग में पारासीमा गांव के कमल एक्का (20 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. जबकि उसके तीनों दोस्त नितेश बाड़ा, इशाक तिर्की व दाऊद इब्राहिम एक्का को घायल कर दिया गया. इसमें नितेश जीवन व मौत से जूझ रहा है. उसका इलाज रांची मेडिका में चल […]
गुमला : रायडीह थाना के मधुबन जंगल में प्रेम प्रसंग में पारासीमा गांव के कमल एक्का (20 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. जबकि उसके तीनों दोस्त नितेश बाड़ा, इशाक तिर्की व दाऊद इब्राहिम एक्का को घायल कर दिया गया. इसमें नितेश जीवन व मौत से जूझ रहा है. उसका इलाज रांची मेडिका में चल रहा है. इन चारों पर चापाटोली गांव के शिव मुंडा, छोटेलाल मुंडा व बाबू मुंडा ने टांगी व बलुवा से हमला किया.
घटना के बाद तीनों हमलावर फरार हैं. इन तीनों के खिलाफ घायल युवक दाऊद ने केस किया है. तीनों आरोपी लड़की के भाई हैं. इनकी बहन के साथ कमल का प्रेम प्रसंग था. इसलिए तीनों भाईयों ने मिलकर कमल व उसके दोस्तों पर हमला किया. जिसमें कमल की जान चली गयी.
घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह को एसपी अंशुमान कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू व थानेदार राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मधुबन जंगल पहुंचे. घायन दाऊद से पूछताछ की. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने गांव गयी थी. लेकिन आरोपी नहीं मिले.
