विद्यालयों में नियमित बैठक कराने का निर्णय

लोहरदगा : सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक सुधार हो. बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा प्रावधान किया गया है. लेकिन स्थानीय देखरेख के अभाव में सरकारी विद्यालयों को शिक्षण स्तर बदतर होता जा रहा है. इन विद्यालयों में भी शिक्षा का बेहतर माहौल बने, इस उद्देश्य को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 5:20 AM

लोहरदगा : सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक सुधार हो. बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा प्रावधान किया गया है. लेकिन स्थानीय देखरेख के अभाव में सरकारी विद्यालयों को शिक्षण स्तर बदतर होता जा रहा है. इन विद्यालयों में भी शिक्षा का बेहतर माहौल बने, इस उद्देश्य को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में बीइओ, बीआरसी, सीआरसी, संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति तथा अभिभावकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है.

इसके तहत किस्को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेमरडीह में 25 अप्रैल को, मध्य विद्यालय बगडू जामुनटोली में 2 मई 14 को, कुडू प्रखंड के मध्य विद्यालय कोलसिमरी में 26 अप्रैल 14 को, मध्य विद्यालय सलगी पांच मई 14, भंडरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदरंगी में आठ मई 14 को, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकाशी में 12 मई, कैरो प्रखंड के मध्य विद्यालय नरौली में 10 मई को, प्रा विद्यालय एड़ादोन में 15 मई को, लोहरदगा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरी 10 जून 14 को, मध्य विद्यालय तिगरा में 25 जून को 2014 को तिथि निर्धारित की गयी है. साथ ही प्रखंडों के बीइओ, बीआरसी, सीआरसी को सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version