छात्र ने कहा : जान मारने की धमकी से मैंने माओवादियों का काम किया है
!!दुर्जय पासवान !! गुमला पुलिस ने बुधवार की रात को शहर के रिहायशी मुहल्ला जवाहर नगर से भाकपा माओवादी के शक में बीए पार्ट थर्ड के छात्र शंकर महतो को पकड़ा. साथ में शंकर की बीवी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. शंकर का […]
!!दुर्जय पासवान !!
गुमला पुलिस ने बुधवार की रात को शहर के रिहायशी मुहल्ला जवाहर नगर से भाकपा माओवादी के शक में बीए पार्ट थर्ड के छात्र शंकर महतो को पकड़ा. साथ में शंकर की बीवी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. शंकर का घर गुमला थाना के कोटाम गांव है. जहां माओवादी कमांडर रंथु उरांव, बीरबल उरांव व लजीम अंसारी का आना जाना लगा रहता है. कुछ समय पहले तक गांव पहुंचने वाले माओवादियों को शंकर सहयोग करता था. लेकिन इधर कुछ सालों से वह गुमला में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इसलिए पुलिस को शक है कि शंकर माओवादी सदस्य है और गुमला में पुलिस की गतिविधि की जानकारी माओवादियों तक पहुंचा रहा है. इधर, शंकर को पकड़े जाने के बाद उसके परिजन गुरुवार को थाना पहुंचे.
शंकर को बेकसूर बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शंकर ने अपने को माओवादी होने से इंकार किया है. उसने बताया कि वह कोटाम का रहने वाला है. मैं माओवादी नहीं हूं. मैं विगत वर्ष बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा लिखने से वंचित हो गया था. जिस कारण गुमला में जवाहर नगर में रहकर पढ़ाई करता था. इस सत्र में बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देने वाला हूं. गांव में जब तक रहा. उस समय माओवादियों का दस्ता आकर मुङो व मेरे परिवार को जान मारने की धमकी देकर कुछ काम करने को कहता था. तो मैंने कुछ काम किया है. लेकिन माओवादियों के डर से मैंने गांव छोड़ दिया है. उसका विवाह विगत वर्ष ही डाल्टेनगंज में हुआ है. वह अपनी पत्नी जवाहर नगर में रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार की शाम अचानक उसके किराये के आवास में पुलिस पहुंचकर उसे पकड़ कर पूछताछ कर रही है.