किराना दुकान से हजारों की चोरी
सिसई : सिसई के महुआडीपा सकरौली बाजारटांड़ के समीप किराना दुकान से 28 मई मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़ कर हजारों रुपये की चोरी कर ली. दुकानदार कलापति मुंडा ने बताया कि मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार को सुबह आठ बजे दुकान खोला तो दुकान […]
सिसई : सिसई के महुआडीपा सकरौली बाजारटांड़ के समीप किराना दुकान से 28 मई मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़ कर हजारों रुपये की चोरी कर ली. दुकानदार कलापति मुंडा ने बताया कि मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया.
बुधवार को सुबह आठ बजे दुकान खोला तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने छत से ही घुस कर 20 हजार रुपये का किराना सामान तथा सात हजार रुपया नगद चुरा लिये.