32 विद्यार्थियों को सीजीपीए-10

डीएवी स्कूल के 20 विद्यार्थियों को सीजीपीए-10गुमला : सीबीएसइ की 10 वीं की परीक्षा में गुमला जिले के चार विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया गुमला, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, नोट्रोडेम विद्यालय गुमला, डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 32 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 20 छात्र-छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

डीएवी स्कूल के 20 विद्यार्थियों को सीजीपीए-10
गुमला : सीबीएसइ की 10 वीं की परीक्षा में गुमला जिले के चार विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया गुमला, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, नोट्रोडेम विद्यालय गुमला, डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 32 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है.

इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 20 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया. इसमें अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार लाल, अमित गुप्ता, अनु प्रिया, आशुतोष रंजन, अतुल कुमार सिंह, गायत्री राय, कमल नयन, मधुबाला कुमारी, निलेश चक्रवती, प्रिया गोप, पूजा मलानी, राहुल कुमार, ऋधि श्री, रितु कुमारी, सिद्धार्थ गौतम, सौरभ मलानी, सुमन सौरभ, स्वाती कुमारी व वकार हसन शामिल हैं.

विद्यालय प्रधान डीके महतो ने कहा कि इस वर्ष सीबीएसइ माध्यमिक परीक्षा में कुल 135 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी थी. इसमें 20 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. वहीं 41 परीक्षार्थियों ने 9.2 सीजीपीए व उससे अधिक अंक प्राप्त किये.

श्री महतो ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय का औसत 8.16 सीजीपीए रहा. विद्यालय प्रधान ने बताया कि विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में अगं्रजी में 32, गणित में 32, विज्ञान में 27, सामाजिक विज्ञान में 36, संस्कृत में 25, हिंदी में 5 ने ए ग्रेड वन प्राप्त किया है. वहीं 25 विद्यार्थियों ने ए टू ग्रेड व 40 विद्यार्थियों ने बी वन ग्रेड प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version