गुमला : गुमला शहर के बैंक कॉलोनी दुंदुरिया में शुक्रवार सुबह 9:45 बजे एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष कुमार के आवास में आग लग गयी. इसमें कई सामान जलकर राख हो गये. फन एंड फूड होटल के मालिक मनोज चौरसिया के मकान में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर वर्षों से किराये पर रह रहे हैं.
आग लगने से घर में रखा एलसीडी टीवी, सोफा सेट, फ्रिज, डाइनिंग टेबल सहित घर के सभी सामान जलकर राख हो गये.एक अनुमान के मुताबिक, आग लगने की वजह से करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जिस वक्त आग लगी, घर में कोई नहीं था, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. किसी के घर में नहीं होने का नुकसान यह हुआ कि घर में रखे तमाम सामान जलकर राख हो गये.
Jharkhand : पुलिस वालों को ट्रेनिंग देंगे बड़े नक्सली, नक्सलियों के सफाये के लिए झारखंड पुलिस ने बनायी है विशेष योजना
प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी गयी है. हालांकि,इस बारे में कोई अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. बहरहाल, आग लगने के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास पर जल्दी ही उस पर काबू पा लिया गया. आग लगने की सूचना देने के बावजूद अग्निशमन विभाग का वाहन एक घंटा देर से पहुंचा. सिलम से लेकर दुंदुरिया का रास्ता महज 10 मिनट का है.
लोगों ने बताया कि जब तक अग्निशमन विभाग के लोग दमकल वाहन के साथ यहां पहुंचे, तब तक सारा सामान जल चुका था. दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने धधकती आग पर काबू भी पा लिया था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद महताब भी वहां पहुंचे.
सरयू राय के निशाने पर कौन? किस पर कर रहे हैं गुस्से का इजहार?
एसआई ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि वे 9:45 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे. घर पर कोई नहीं था. वे अकेले रहते थे. कुछ देर के बाद सूचना मिलीकिघरमें आग लग गयी है. उन्होंने बताया कि घर लौटे, तो देखा कि सब सामान जल चुका है.