28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नक्सलियों के गढ़ से भारी मात्रा में आइइडी बरामद, नक्सलियों ने छिपाकर रखे थे

प्रतिनिधि गुमला : बिशुनपुर थाना स्थित कुमाड़ी जंगल से गुमला पुलिस ने भारी मात्र में आइइडी, बम बनाने की सामग्री, नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जाने वाना बेल्ट, प्रेशर कूकर सहित कई प्रकार का सामान बरामद की है. भाकपा माओवादी ने सभी सामग्री जंगल में छिपाकर रखे थे. ताकि पुलिस के खिलाफ उक्त बम बारूद का […]

प्रतिनिधि

गुमला : बिशुनपुर थाना स्थित कुमाड़ी जंगल से गुमला पुलिस ने भारी मात्र में आइइडी, बम बनाने की सामग्री, नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जाने वाना बेल्ट, प्रेशर कूकर सहित कई प्रकार का सामान बरामद की है. भाकपा माओवादी ने सभी सामग्री जंगल में छिपाकर रखे थे. ताकि पुलिस के खिलाफ उक्त बम बारूद का उपयोग कर सके. लेकिन गुमला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान सभी सामग्री बरामद कर ली है. बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के भागकर बिशुनपुर इलाके में घुसने की सूचना पर सीआरपीएफ-158 बटालियन, सीआरपीएफ-11 बटालियन व गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन लांच किया.

पुलिस बीते कई दिनों से बिशुनपुर इलाके में ऑपरेशन चला रही है. ऑपरेशन के दौरान बुधवार की सुबह को पुलिस ने कुमाड़ी जंगल में छिपाकर रखे बम बारूद बनाने की सामग्री बरामद की है.

बरामद सामान

कुमाड़ी जंगल से पांच लीटर का प्रेशर कूकर दो पीस, तीन लीटर का प्रेशर कूकर सात पीस, दो लीटर का प्रेशर कूकर 19 पीस, नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जाने वाला ब्लैक बेल्ट 115 पीस, ब्लैक कलर का रीफिल सलिंग पांच पीस, आधा किलो का टीफिन 85 पीस, 25 लीटर का स्टील कंटेनर दो पीस, 15 लीटर का प्लास्टिक कंटेनर एक पीस, पुल थ्रो 100 पीस व चिंदी 250 मीटर बरामद हुआ है.

सीआरपीएफ व गुमला द्वारा पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चलाकर कुमाड़ी जंगल से सभी सामग्री बरामद की गयी है. अभी भी पुलिस उस इलाके में ऑपरेशन चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें