पंचायत सेवक के खिलाफ एकजुट हुए जनसेवक

भरनो : प्रखंड में एक पंचायत सेवक के इशारे पर जन सेवकों को इंदिरा आवास योजना निर्माण के निरीक्षण व संचालन कार्य से विमुक्त किये जाने से संबंधित आदेश को लेकर जनसेवक एकजुट हो गये हैं. प्रखंड के जनसेवकों ने उक्त आदेश को वापस लेने से संबंधित लिखित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:43 AM

भरनो : प्रखंड में एक पंचायत सेवक के इशारे पर जन सेवकों को इंदिरा आवास योजना निर्माण के निरीक्षण व संचालन कार्य से विमुक्त किये जाने से संबंधित आदेश को लेकर जनसेवक एकजुट हो गये हैं. प्रखंड के जनसेवकों ने उक्त आदेश को वापस लेने से संबंधित लिखित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है.

साथ ही वापस नहीं लिए जाने पर जिले के अधिकारी के समक्ष गुहार लगाया जायेगा. विदित हो कि बीडीओ द्वारा निर्गत किये गये आदेश ज्ञापांक 203 दिनांक 17 अप्रैल 2014 में कहा गया है कि झारखंड सरकार कृषि एवं गन्ना विभाग के पत्रंक 02/स्था जन 02/2009, 1552 रांची दिनांक 18 जून 2011 के आलोक में जनसेवक को कृषि कार्य के अलावे अन्य कार्यो में प्रतिनियुक्त नहीं करने का निर्देश प्राप्त है. उक्त निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यालय के पूर्व के आदेश को विलोपित करते हुए इंदिरा आवास योजन के सफल संचालन हेतु प्रखंड में पदस्थापित सभी पंचायत सचिवों को उनसे संबंधित पंचायतों के इंदिरा आवास योजना निर्माण के निरीक्षण व संचालन का कार्य दिया जाता है. साथ ही उन्हें भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है.

जिले में दो शीर्ष के जनसेवक कार्यरत : जिले में दो तरह के जनसेवक कार्यरत हैं. जो शीर्ष 2420 के तहत वेतन पाने वाले हैं और कृषि विकास पैकेज ब्लॉक में कार्यरत हैं. जिले में ऐसे सात ब्लॉक हैं. ऐसे जनसेवकों का स्थानांतरण सिर्फ पैकेज ब्लॉक में ही होता है जो बीडीओ के निर्देश पर अन्य तरह के विकास कार्यो का भी संपादन करते हैं. दूसरा ग्रामीण विकास विभाग के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक विकास शीर्ष 2515 के तहत वेतन पाते हैं. वे सभी सीडी ब्लॉक में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version